आमिर खान के इस फैसले से और बढ़ेगी भारत-पाक की दूरी, करोड़ों चुकाकर साबित की देशभक्ति

दंगल मूवीमुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान अपनी बेहतरी एक्टिंग और फिल्मों कि वजह से तो पहचाने जाते हैं और हाल ही में उनकी फिल्म दंगल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो खूब धमाल मचाया लेकिन कुछ पड़ोसी देश छूट गए. भारत में फिल्म ने 700 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाए. साथ ही सोशल साइट्स पर भी यह चर्चा का विषय बनी रही. अब एक बार फिर दंगल मूवी खबरों में छाई हुई नजर आ रही है.

दरअसल इतने समय बाद इसकी चर्चा में आने का कारण यह है कि उरी हमले के समय पाक से आपसी रिश्‍तों में दरार उत्‍पन्‍न हो गई थी। जिसके कारण फिल्‍म दंगल को पाकिस्‍तान सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था।

लेकिन अब फिर दंगल फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ करने की बातें हो रही हैं। लेकिन पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने के लिए कुछ शर्ते रख दी हैं। जैसे राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान वाला दृश्य हटाने को कहा गया है। जिसके लिए एक्‍टर आमिर खान ने इनकार कर दिया है.

फिल्म के सीन काटने पर आमिर ने कहा कि, ‘फिल्म में दो कट की मांग थोड़ी अजीब है क्योंकि फिल्म का नेचर ऐसा नहीं है.

खबरों के मुताबिक, ‘यह फिल्म किसी भी तरह से पाकिस्तान से ताल्लुक नहीं रखती है. फिल्म में केवल भारतीय भावनाओं को दिखाया गया है. ऐसे में सीन को काटने का क्या मकसद?’

वैसे दंगल के पाकिस्तान में न रिलीज़ होने पर 10 से 12 करोड़ के नुकसान होने की उम्मीद है. लेकिन उसके बावजूद आमिर अपनी फिल्म को पकिस्तान में रिलीज़ नहीं होने देना चाहते हैं.

हाल ही में दंगल गर्ल यानी ज़ायरा वसीम को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला, आमिर पाकिस्तान में दंगल रिलीज करने से जुड़े मामले में ट्रेंड करते नज़र आए.

आमिर के दंगल मूवी को पाकिस्तान में ना रिलीज़ करने के फैसले पर बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने ट्वीट किया कि उन्हें आमिर पर गर्व है और वो एक सच्चे भारतीय हैं.

LIVE TV