… तो क्या विकास दुबे के दबाव में सभी ने जबरन चलाई पुलिसवालों पर गोली

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में एक नया तथ्य सामने आया है। 2 जुलाई की रात विकास दुबे की ओर से ऐलान किया गया था कि पुलिसवाले आ रहे हैं। असलहा इकट्ठा करों और जो गोली नहीं चलाएगा उसे हम मार देंगे। दो जुलाई की रात विकास की ओर से कही गयी इस बात का खुलासा गिरफ्तार किये गये 50 हजार के इनामी शशिकांत ने किया है।

शशिकांत की ओऱ से पुलिस को जानकारी दी गयी कि जैसे ही दबिश की सूचना मिली तो वहां 30 लोग मौजूद थे। लोग शराब पी रहे थे और खाने की भी इंतजाम था। सूचना मिलने के बाद इतने ही लोग औऱ भी बुलाए गये। विकास ने सभी को घऱ बुलाया और हमले के लिए तैयारी करते हुए रास्ते में जेसीबी खड़ी करवा दी। टीमें बनाकर तीन छतों पर सभी की तैनाती की गयी। फिर पुलिस के वहां पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरु की। विकास की ओर से साथियों को साफ निर्देश दिया गया कि किसी को डरना नहीं है। इससे पहले पुलिस कुछ सोच और समझ पाए आप सभी को उन पर गोलियां दागनी शुरु कर देनी है।

यह भी पढ़ें… राजस्थान में कांग्रेस में मची गहमागहमी के बीच बीजेपी की अहम बैठक आज, वसुंधरा भी रहेंगी मौजूद

LIVE TV