तीसरी लहर से बचने के लिए शुरु हुई तैयारी, पीएम-केयर से मिले संसाधनों का होगा ऑडिट

कोरोना महामारी से जूझ रहे देश ने अब तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए सरकार ने जमीनी स्तर पर जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष फंड के जरिए राज्यों को मिले संसाधनों क ऑडिट भी शुरु हो चुका है।

यह दिल्ली-मुंबई समेत कई महानगरों में गोपनीय तरीकों से किया जा रहा है। इशमें केंद्र सरकार की एजेंसियां भी शामिल नहीं है। अलग-अलग शहरों में मौजूद टीमें गोपनीय तरीके से यह डाटा तैयार कर रही हैं। इशमें वेंटिलेटर, बिस्तर, आईसीयू की वर्तमान संख्या और जांच किट्स के इस्तेमाल के बारे में जानकारी की जा रही है।

LIVE TV