तीन दिन के बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए कीमतों में कितना हुआ बदलाव

तीन दिन की स्थिरता के बाद आज यानि मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate) की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल (petrol price) और डीजल (diesel price) की कीमतों में कटौती कर दी है. सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल (Today Petrol Diesel Rate) 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है. बता दें कि इस महीने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Petrol Price) में पेट्रोल 1.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.08 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

diesel price in india

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल (Today Petrol News) के दाम क्रमश: 73.27 रुपये, 78.88 रुपये, 75.92 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल (Petrol Diesel Price Today) क्रमश: 66.41 रुपये, 69.61 रुपये, 68.77 रुपये और 70.15 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

हरियाणा और महाराष्ट्र उपचुनाव के लिए बीजेपी आज से शुरू करेगी प्रचार अभियान

मंगलवार को विदेशी बाजार में कच्चे तेल में करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 53.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार होते हुए देखा गया. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अक्टूबर वायदा 53 रुपये गिरकर 3,816 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

LIVE TV