ताक़तवर महिलाओं की सूची में शामिल हुआ ओडिशा की आशा वर्कर का नाम

ओडिशा की मतिल्दा कुल्लू ना तो कोई नामचीन हस्ती है और नहीं कोई कोरबारी। वह ओडिशा में एक आशा कार्यकर्ता है। जिन्हें आज फोर्ब्‍स ने देश की सबसे ताक़तवर महिला शख्सियत में शामिल किया है। सुंदरगढ़ ज़िले की 45 वर्षीय आशा कार्यकर्ता मतिल्दा कुल्लू का नाम फोर्ब्स इंडिया डब्ल्यू-पावर 2021 सूची में शामिल किया गया है। मतिल्दा ने बताया कि वह घर का सारा काम खत्म करके फील्ड में निकल जाती हैं। जिसमें वह पहले से ही तय कर लेती हैं कि उन्हें कौन-से इलाके में जाना है।

मतिल्दा का कहना है कि कोरोना के समय लोगों का ध्यान रखना सबसे ज़्यादा कठिन था, लोगों को समझाना पड़ता था कि कैसे दूरी बनाकर रखनी है। लक्षण पता चलने पर लोगों को टेस्टिंग के लिए जबरदस्ती भेजना पड़ता था। हमें अभी 4,750 रुपये मिलते हैं, अगर काम हो तो इंसेंटिव मिलाकर 5,000-6,000 तक आ जाते हैं।

मतिल्दा कहती है कि गांव के हर घर का दौरा करना, मरीजों को दवाइयाँ उपलब्ध करना, गर्भवती महिलाओं की मदद करना, बच्चों का टीकाकरण करवाना, स्वच्छता को बढ़ावा देना और विभिन्न विषयों पर सर्वे कराने जैसे कई काम वह करती आ रही है। इतना ही नहीं, अपने इलाक़े में ग्रामीणों को काले जादू जैसे अंधविश्वासों को दूर करने और कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को जागरुक बनाने में भी उन्होंने भूमिका निभाई है।

LIVE TV