तमिलनाडु के राज्यपाल ने दोषियों की रिहाई पर दी सफाई

चेन्नई| तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंगलवार को कहा कि एक बस को जलाने के दोषी अन्नाद्रमुक के तीन कार्यकर्ताओं की रिहाई में उन्होंने महान्यायवादी की सलाह के अनुरूप काम किया।

 तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित

इस घटना में तीन युवतियों की मौत हो गई थी। पुरोहित ने एक बयान में कहा कि तीन दोषियों -मुनियप्पन, नेदुनचेजियान और रविंद्रन- की उम्रकैद की सजा को क्षमा करने की मांग करने से संबंधित फाइलों को शुरुआत में पुनर्विचार के लिए सरकार को लौटा दिया गया था।

अन्नाद्रमुक सरकार की दोषियों की असामयिक रिहाई की सिफारिश पर पुरोहित की मुहर लग जाने के बाद सोमवार को तीनों को रिहा कर दिया गया।

दोषियों ने कोयंबटूर स्थित तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय की एक बस को जला दिया था। बस में छात्र-छात्राएं यात्रा कर रही थीं। प्रदर्शनकारी वर्ष 2000 में भ्रष्टाचार के एक मामले में तत्कालीन पार्टी नेता जे. जयललिता को दोषी करार दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

राहुल ने डोभाल के बहाने मोदी पर निशाना साधा, कह दी ये बड़ी बात

बस में सवार तीन युवतियां हेमलता, कोकिलावानी और गायत्री की जलकर मौत हो गई थी, जबकि अन्य छात्र भाग निकले थे।

LIVE TV