तब्लीगी जमात के लिए आए 16 बांग्लादेशी वीजा शर्तो के उल्लंघन में भेजे गए वापस

Report-आदर्श त्रिपाठी

हरदोईः यूपी के हरदोई जिले की एक मस्जिद में तब्लीगी जमात धार्मिक आयोजन और एक जलसे में शिरकत करने आए 16 बांग्लादेशियों को पुलिस और अभिसूचना इकाई ने कार्यवाही करते हुए वापस भेजा है। यह सभी बांग्लादेशी टूरिस्ट वीजा से लेकर मेडिकल वीजा पर हिंदुस्तान पहुंचे थे।

जहां दिल्ली से 16 बांग्लादेशियों का एक दल शहर की एक मस्जिद में तब्लीगी जमात के लिए हरदोई पहुंचा था। स्थानीय पुलिस और अभिसूचना इकाई को इनके यहां पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो इनके धार्मिक आयोजन में शामिल होने की बात पता चलने के बाद वीजा की शर्तो का उल्ल्घन करके के आरोप में हरदोई से वापस भेज कर पूरे मामले की जानकारी गृह और विदेश विभाग को दी गयी है।

शहर कोतवाली इलाके में जामा मस्जिद में होने वाली तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए 16 बांग्लादेशियों का एक दल दिल्ली से ट्रेन से हरदोई पहुंचा था। बांग्लादेशियों के हरदोई आने की सूचना पुलिस और अभिसूचना इकाई को लगी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सभी बांग्लादेशियों से उनके कागजात पासपोर्ट की जानकारी लेने और आने के प्रयोजन के बारे में जानकारी हासिल की।

पुलिस के मुताबिक इनमें से 13 बांग्लादेशी टूरिस्ट वीजा पर दो मेडिकल वीजा पर और एक ऑफिशियल बीजा पर भारत आए थे। यह सभी यहां मस्जिद में एक धार्मिक जलसे में शिरकत करने और अपने धर्म के प्रचार के लिए पहुंचे थे।

गांव के पास जंगल में मिला युवका का शव, इलाक में हड़कंप

पुलिस के मुताबिक वीजा की शर्तो के मुताबिक विदेशी नागरिकों को भारतीय भूमि पर धार्मिक जलसों आयोजन करने का अधिकार नहीं है।वीजा की शर्तो का उल्लंघन के आरोप में प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद मिले निर्देशों के अनुसार पुलिस ने सभी बांग्लादेशियों को वापस भेज कर पूरे मामले की सूचना गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेजी है।

LIVE TV