ढांचा विध्वंस मामले में पेशी से पहले आडवाणी से मिलने पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे की थी। दोनों ही नेताओं की मुलाकात उस दौरान हुई जब 24 जुलाई को आडवाणी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत में बयान दर्ज करवाना है।

हालांकि इस बीच अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राममंदिर भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम से पहले अमित शाह की आडवाणी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि आडवाणी का बयान 24 जुलाई को दर्ज होना है जबकि इससे पहले 23 जुलाई को मुरली मनोहर जोशी अपना बयान दर्ज करवाएंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आडवाणी से मुलाकात के दौरान अमित शाह के साथ सरकारी वकील भी मौजूद थे। दरअसल 92 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी ढांचा विध्वंस मामले में अभियुक्त हैं और वह शुक्रवार को अपना बयान दर्ज करवाएंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई की विशेष अदालत को 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने को कहा गया है। जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत मामले में 32 आरोपितों के बयान दर्ज कर रही है।

LIVE TV