ट्वीटर पर मंदिर को लेकर लोगों से पूछा गया सवाल, पीएम मोदी ने कुछ इस तरह दिया जवाब कि लोग रह गए हैरान!

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आए दिन ही ऐसा कुछ होता ही रहता है जिससे पूरे देश व दुनिया में चर्चा होने लग जाती है। यह प्लेटफार्म लोगों को नई-नई जानकारियां देने के लिए बनाया गया है। वहीं ट्वीटर पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी काफी सक्रीय व लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। इसी बीच बीते दिन ट्वीटर पर एक यूजर ने मंदिर की एक तस्वीर डाल कर लोगों को उसे पहचानने का चैलेंज दिया। वहीं उस यूजर की पोस्ट पर खुद पीएम मोदी ने जवाब देकर लोगों को हैरान कर दिया। तस्वीर की खास बात यह है कि उसको 3 साल पहले खुद पीएम मोदी ने ही सोशल मीडिया पर साझा किया था।

दरअसल, ट्वीटर पर लॉस्ट टेंपल्स नाम के एक अकाउंट से मंदिर की एक तस्वीर साझा की गयी। वहीं तस्वीर की बात करें तो इसमें मंदिर क साथ ही एक घाट दिखाई दे रही है। वहीं घाट पर गंगा आरती भी होती दिखआई दे रही है। ह स्वीर रात की हैं जहां सभी ओर ज्योतियों का प्रकाश दिखाई दे रहा है। लॉस्ट टेंपल्स ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि,”इतिहास से भी पुराना, परंपराओं से पुराना, लिजेंड से भी पुराना है और जब इन दोनों को एक साथ कर दें तो उससे भी पुराना है ये। क्या आप इस शहर को पहचान सकते हैं?”

लॉस्ट टेंपल्स के द्वारा पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने खुद जवाब दिया। वहीं पीएम मोदी ने इसका जवाब देकर सभी को हैरान कर रख दिया। पीएम मोदी ने अपने जवाब में ट्वीट कर लिखा कि, “मुझे याद है कि कुछ साल पहले मैंने इस तस्वीर को शेयर की थी। ये काशी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर है।” बता दें कि पीएम मोदी ट्वीटर पर लॉस्ट टेंपल्स को फॉलो भी करते हैं।

LIVE TV