ट्रैक्टर रैली से पहले प्रदर्शनकारी किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर तोड़े बैरिकेड्स

दिल्ली में मंगलवार को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली से पहले प्रदर्शनकारी किसानों के एक संगठन ने सिंघु बॉर्डर पर पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिये हैं। दरअसल 5000 किसान ऐसे हैं जो आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालना चाहते हैं। जिसके चलते किसानों ने पैदल ही बैरिकेंडिंग तोड़कर रैली की शुरुआत की। इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में ट्रैक्टरों की मौजूदगी देखी गयी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड के बाद आंदोलन कर रहे किसान संगठन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। रविवार को उन्हें अनुमति भी मिल गयी थी। हालांकि परेड से पहले ही मंगलवार को हरियाणा और दिल्ली की सीमा सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे 5000 से अधिक प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस की बैरिकेंडिंग तोड़ दी।

LIVE TV