जनजातियों के लिए ‘ट्राइबल गेम्स’ का आगाज

ट्राइबल गेम्सनई दिल्ली। जनजातियों के लिए इंटरनेशनल ट्राइबल गेम्स के जूनियर लेवल का दूसरा संस्करण शुक्रवार से त्यागराज स्टेडियम में शुरू हुआ। गैरलाभकारी संगठन ‘टचिंग सोल्स’ की संस्थापक सबीना समद ने दूसरे संस्करण की शुरुआत की। इस ईवेंट को ओएनजीसी ने सपोर्ट किया है। गेम्स में उत्साहित व प्रतिभाशाली जनजाति समुदाय के युवा हिस्सा लेंगे। आयोजन का एक मकसद खेल की गतिविधियों द्वारा गरीब सुविधाहीनों को मुख्यधारा से जोड़ना भी है।

इस अवसर पर सबीना समद ने कहा, “बच्चों को सशक्त बनाने से भारत का भविष्य बेहतर हो सकता है और सामाजिक व सांस्कृतिक बाधाएं दूर हो सकती हैं, जो इन जनजातीय बच्चों को पीछे धकेल रही हैं। हमारा लक्ष्य इन बच्चों में निवेश करना तथा उन्हें हर दूसरे बच्चे के समान अधिकार प्रदान करना है। हम मौलिक जरूरतें तथा एक्सपोजर प्रदान करके यह लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं क्योंकि ये हमारे कल के भविष्य हैं।”

इस मौके पर विभिन्न जनजातीय प्रतिनिधियों को ‘मीट अ फोरम’ प्रदान किया जाएगा, जिसके द्वारा वो जनजातियों की समस्याएं बताकर उन्हें सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में संलग्न कर सकेंगे।

टचिंग सोल्स जनजातीय बच्चों के मौलिक अधिकार जैसे शिक्षा, स्वच्छ जल, आहार व आवास की पूर्ति करने के लिए काम कर रहा है।

LIVE TV