टेनिस : निशिकोरी ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

ब्रिस्बेन| जापान के टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-9 निशिकोरी ने यहां खेले गए पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में दिमित्रोव को 7-5, 7-5 से मात दी।

सेमीफाइनल में दूसरी सीड निशिकोरी का सामना शनिवार को फ्रांस के जेरेमी चार्डी से होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जापान के यासुताका उचियामा को 6-4, 3-6, 7-6 से शिकस्त दी।

चार्डी ने इससे पहले दूसरे राउंड में मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-7, 6-2, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। चार्डी ने किर्गियोस को एक घंटे 38 मिनट में मात दी।

इस हार के बाद किर्गियोस अब विश्व रैंकिंग में 35वें नंबर से 52वें स्थान पर आ जाएंगे। चार साल में ऐसा पहली बार होगा कि वह शीर्ष-50 से बाहर होंगे।

जनेऊ के बाद राहुल के DNA पर सवाल, जेटली ने कहा ‘इमर्जेंसीवाली तानाशाह’ का पोता

निशिकोरी ने इस जीत के बाद कहा, “मेरा अगला लक्ष्य शीर्ष-5 में पहुंचना में हैं और इसके लिए मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं। मैंने पिछले साल शानदार टेनिस खेला था और मुझे लगता है कि मैं इस सप्ताह भी फिर से अच्छा कर रहा हूं।”

LIVE TV