टेक कंपनी Realme ने अपनी लेटेस्ट Narzo 20 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग का किया एलान

टेक कंपनी Realme ने अपनी लेटेस्ट Narzo 20 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। इस सीरीज के तहत Narzo 20, Narzo 20 Pro और Narzo 20A स्मार्टफोन को 21 सितंबर के दिन ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इन तीनों अगामी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11, शानदार प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा तीनों डिवाइस में पावरफुल बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। 

Realme Narzo 20 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट

अगामी Realme Narzo 20 सीरीज का लॉन्चिंग कार्यक्रम 21 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। 

Realme Narzo 20 सीरीज की कीमत

सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Narzo 20 सीरीज की शुरुआती कीमत 13,000 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। इसके अलावा इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन को अलग-अलग रैम और कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। 

Realme Narzo 20 की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट की मानें तो Realme Narzo 20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 और 4GB रैम का सपोर्ट मिल सकता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी Narzo 20 में क्वाड कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का सेंसर, तीसरा 2MP का सेंसर और चौथा 2MP का सेंसर मौजूद होगा। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, इस फोन की बैटरी की जानकारी नहीं मिली है। 

Narzo 10 

आपको बता दें कि Realme ने Narzo 10 को इस साल मई में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए रखी है। Realme Narzo 10 में 6.5 इंच की डॉट नॉच या वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9% दिया गया है। फोन 5,000mAh की बैटरी और USB Type C रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें दो सिम कार्ड और एक्सटर्नल माइक्रोएडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो ये AI क्वाड कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 2MP के दो और सेसंर दिए गए हैं। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फोन भी Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें सुरक्षा के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

LIVE TV