टीकों के वितरण पर WHO ने उठाए सवाल, कहा- यह गरीब देशों के साथ अन्याय है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घिबेयियस ने कोरोना महामारी के खिलाफ बने टीकों के वितरण में निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने दुनिया को लेकर कहा कि “एक भयावह नैतिक विफलता” के कगार पर पहुंच चुकी है।

यदि बात करें डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड की वर्चुअल बैठक की तो इसमें टेड्रोस भी शामिल थे। बता दें कि इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मुझे डायरेक्ट होने की आवश्यकता है दुनिया एक भयावह नैतिक विफलता के कगार पर है और इस विफलता की कीमत दुनिया के सबसे गरीब देशों में जीवन और आजीविका के साथ चुकानी होगी।” इसी के साथ उन्होंने कहा कि 39 मिलियन से अधिक वैक्सीन की खुराक अब कम से कम 49 उच्च आय वाले देशों में प्रशासित की गई है। सबसे कम आय वाले देशों को 25 मिलियन नहीं; 25 हजार नहीं; सिर्फ 25 खुराक दी गई हैं।

LIVE TV