टारगेट पूरा करने के लिए मृतकों को भी लग रहा कोविड-19 का टीका

भिंड, मध्यप्रदेश. एक तरफ शासन प्रशासन कोविड19 वैक्सीनेशन के लिए लगातार अपील कर रहा है कि वैक्सीनेशन शत प्रतिशत हो कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन के न रहे, वहीं टीकाकरण में स्वास्थ्य प्रबंधन लगातार गलतियों पर गलतियां करने से बाज नहीं आ रहा है। मामला भिंड शहर का है जहाँ मृत्यु होने के उपरांत वैक्सीन लगना एक हास्यास्पद कहानी सी लग रही है। लेकिन मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

मृतक के परिजन

समरथ सिंह भदौरिया नामक व्यक्ति को कोविशील्ड का पहला डोज 1 अप्रेल 2021 को लगा और दूसरा डोज 18 अगस्त 2021 को लगना था परंतु मृतक के परिजनों के मुताबिक उनकी मृत्यु 3 मई 2021 को ही हो गई थी। फिर 18 अगस्त को मृत्युपरांत दूसरा डॉज कैसे लगा आखिर इतनी बड़ी गलती स्वास्थ्य प्रबंधन से कैसे हो गई? या कहीं ऐसा तो नहीं कि वैक्सीनेशन के टार्गेट पूरे करने के चक्कर में स्वास्थ्य विभाग इसी तरह अपनी कागजी कार्यवाही में  ही अव्वल आने की फिराक में तो नहीं खुद में एक सवालिया निशान?

LIVE TV