Rajasthan: झंडा फहराने के आरोप में BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा गिरफ्तार, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताई नाराज़गी

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने प्रशासन के आदेश का उलंघन करने के कारण गिरफ्तार कर लिया है। मीणा ने मनाही के बाद भी अपने समर्थकों संग ऐतिहासिक आमागढ़ किले पर झंडा फहराया है। जानकारी के अनुसार वह आमागढ़ किले में पूजा करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने पहले ही उनको जाने से वहां रोक लगा दी थी। दरअसल, सासंद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मीणा समाज का आमागढ़ किले पर झंड़ा फहराने के बाद ट्वीट कर उसका वीडियो शेयर किया है।

Rajasthan: With old guards gone, will Kirodi Lal Meena card be a game  changer?

उन्होंने खुद ट्वीट कर अपनी गिरफ़्तारी की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है-‘मुझे आमागढ़ फोर्ट गिरफ्तार कर लिया गया है।’ जानकारी के अनुसार डॉक्टर किरोड़ी लाल को गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने ले जाया गया है।

बता दें, सांसद मीणा की गिरफ्तारी पर राजस्थान की पू्र्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने नाराजगी जताई है। वसुंधरा राजे ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “आमागढ़ क़िले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही कोंग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है। डॉ.मीणा को तुरंत रिहा किया जाय।”

LIVE TV