ज्योति प्रसाद राजखोवा अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल पद से बर्खास्‍त

ज्योति प्रसाद राजखोवादिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को पद सेे बर्खास्‍त कर दिया। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में दी गई। मेघालय के राज्यपाल वी. शानमुगनाथन को प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “राष्ट्रपति ने जे. पी. राजखोवा को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल पद छोड़ने का निर्देश दिया है और जब तक अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के नियमित व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक उन्होंने मेघालय के राज्यपाल वी. शानमुगनाथन को अपने दायित्व के अलावा अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का दायित्व निर्वाह करने के लिए नियुक्त किया है।”

ज्योति प्रसाद राजखोवा राज्‍यपाल पद से बर्खास्‍त

गौरतलब है कि 13 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने राजखोवा की सिफारिश पर बर्खास्त की गई राज्य की कांग्रेस सरकार को दोबारा से बहाल किया था। कोर्ट ने राजखोवा के सारे फैसले कैंसल कर दिए थे। कोर्ट ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश को ‘असंवैधानिक’ करार दिया था।

 राजखोवा ने दावा किया था कि केंद्र सरकार ने उन्हें ‘स्वास्थ्य कारणों’ की वजह से पद छोड़ने के लिए कहा है। राजखोवा ने पद से हटने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि राष्ट्रपति उन्हें बर्खास्त कर दें।

राजखोवा ने एक लोकल चैनल से बातचीत में कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि राष्ट्रपति मुझे बर्खास्त कर दें। राष्ट्रपति अपनी नाराजगी जाहिर करें। केंद्र सरकार संविधान की धारा 156 का इस्तेमाल करे।’ राजखोवा को बीते साल जून में गवर्नर बनाया गया था।

LIVE TV