जोमैटो आईपीओ : आज से खुल जोमैटो का आईपीओ, जानिए कितने रुपये कर सकते हैं निवेश

*अनुष्का मिश्रा

जुलाई के महीने में आईपीओ पार्टी में आज यानी 14 जुलाई को फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का आईपीओ खोल दिया गया है। आईपीओ के जरिए कंपनी की 9375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंक 72 रुपये 76 रुपये तय किया है। आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी के स्टाक का 27 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है। ऐसी चर्चा है कि कंपनी के आईपीओ को वैश्विक संस्थागत निवेशकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिलेगी।

72 से 76 रुपये है प्राइस बैंड

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, इसका प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये रखा गया है। इसके लिए लॉट साइज 195 शेयरों का होगा। 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए लोग बोली लगा सकते हैं। निवेशकों को आईपीओ के अपर बैंड के मुताबिक न्यूनतम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी की आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस आईपीओ में 9,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि इंफो एज 375 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। 

जोमैटो को जैक मा के एंट ग्रुप का समर्थन

कंपनी को जैक मा के एंट ग्रुप कंपनी का समर्थन है। जोमैटो भारत की यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की लंबी सूची में आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी है। यह पहली ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर है, जो आईपीओ ला रही है। इसके आईपीओ के आधार पर जोमैटो का मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये बैठता है। इसे मार्च, 2020 में आए एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (10,341 करोड़ रुपये) के बाद का दूसरा सबसे आईपीओ माना जा रहा है। भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) के जनवरी में आए आईपीओ से जोमैटो आईपीओ के आगे निकलने कि उम्मीद हैं।

एंकर निवेशकों से जुटाए 4196 करोड़ रुपये

जोमैटो ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम से पहले एंकर निवेशकों से 4,196 करोड़ रुपये जुटाए हैं। शेयर बाजार बीएसई के वेबसाइट पर जारी एक परिपत्र के अनुसार कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 55,21,73,505 शेयर प्रति इकाई 76 रुपये की दर से जारी करने का निर्णय किया है। इन शेयरों का कुल मूल्य 4,196.51 करोड़ रुपये बनता है।
इन निवेशकों में ब्लैकरॉक, टाइगर ग्लोबल, फिडिलिटी, न्यूवर्ल्ड फंड , जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टैनले एशिया, पीटीई-ओडीआई, गोल्डमैन साक्स (सिंगापुर) , टी रो, कनाडा पेंशन फंड, सिंगापुर मॉनिटरी अथॉरिटी और अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे कई विदेशी निवेशक शामिल हैं। इसके अलावा इनमें घरेलू संस्थागत निवेशकों की भी लंबी सूची है।

किसके लिए कितना रिजर्व

जोमैटो के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व होगा, 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन बॉयस के लिए रिजर्व होगा, सिर्फ 10 फीसदी हिस्सा ही रिटेल निवेशकों के लिए होगा और 65 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए होगा।
जोमैटो कि तरफ से यह कमाई का बंपर मौका दिया गया हैं।

LIVE TV