GST लागू होने से इन प्रोडेक्टस के बढ़ेंगे दाम, इन चीजों पर नहीं देना होगा टैक्स

जीएसटीनई दिल्ली। देशभर में समान टैक्स लागू करने को लेकर हो रही चर्चा पर जीएसटी काउंसिल फैसला करने जा रही है। वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा दी गई जानकारी में यह बात साफ हो गई थी की 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी से कई सारी चीजों में टैक्स रेट में बदलाव होंगे। श्रीनगर में दो दिन तक चली इस काउंसिल में 0 से 5% तक की स्लैब रेट पर अधिकत्तर चीजों पर टैक्स लगाने का फैसला किया गया है। जाहिर है 0 से 5% की स्लैब रेट में आने वाले प्रोडक्टस पर नाम भर का टैक्स लगेगा। सेंट्रल एक्साइस और सर्विस टैक्स चुकाने वाले सभी कारोबारियों को इन नियमों का पालन कर जीएसटी भरना पड़ेगा। इससे कोई भी कारोबारी टैक्स न देने में सफल नहीं हो पाएगा जिससे टैक्स चोरी नहीं हो पाएगी। कारोबार के साफ होने पर फायदा आम जनता को होगा।

किन चीजों पर लगेगा टैक्स

डेयरी प्रोडक्टस मतलब दूध और दही पर टैक्स नहीं लगता। नई दरों में भी इन चीजों पर जीरो जीएसटी होगा। हालांकि दूध से बने उत्पादों पर 5 % जीएसटी टैक्स लगेगा। चीनी, चाय, कॉफी और खाद्य तेल पर 5% जीएसटी टैक्स लगेगा। कार जैसे लक्जरी सामानों पर 43% (28% टैक्स औऱ 15% सेस रेट) और ब्यूटी प्रोडक्टस पर 11% जीएसटी टैक्स लागू होगा।

किन चीजों की कीमत होगी कम

आनाज, गेहूं और चावल जैसी चीजों के दामों में होगी गिरावट क्योंकि उन पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। 14 के सामानो को 5 के सबसे कम टैक्स रेट में शामिल किया जाएगा। वहीं 17 की चीजों को 12 टैक्स स्लैब में रखा जाएगा।

देशभर में जीएसटी लागू करने का मकसद सिर्फ इतना है कि सारी वस्तुओं को हर जगह समान रेट पर बेचा जाए। वर्तमान में एक ही प्रोडक्ट दो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दामों पर बेचे जाते हैं। इससे कोई भी वस्तु कहीं पर सस्ती तो कहीं पर महंगी मिलती है। इस समस्या को हटाने के लिए देशभर में 1 जुलाई से जीएसटी लागू किया जाएगा ताकि चीजें समान रेट पर बिकें।

LIVE TV