जिला कोर्ट में स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्‍ट, असिस्‍टेंट ग्रेड और ड्राइवर पदों पर जल्द करें आवेदन

डिस्ट्रिक्‍ट जजनई दिल्ली। डिस्ट्रिक्‍ट जज के ऑफिस, कबीरधाम ने 24 स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्‍ट, असिस्‍टेंट ग्रेड और ड्राइवर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 23 अक्‍टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। कबीरधाम जिला कोर्ट भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्‍ट, असिस्‍टेंट ग्रेड और ड्राइवर।

योग्‍यता – 8वीं/ स्नातक की डिग्री।

स्थान – कबीरद्धम (छत्तीसगढ़)। कबीरधाम जिला कोर्ट भर्ती,कबीरधाम जिला कोर्ट

UPPCL में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, 34 हजार होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2017

आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट – http://ecourts.gov.in/

कुल पद – 24 पद

पद का नाम

1- स्टेनोग्राफर (हिंदी / अंग्रेज़ी) -08 पद

2- स्टेनो टाइपिस्‍ट – 02 पद

3- असिस्‍टेंट ग्रेड-तृतीय – 13 पद

4- ड्राइवर – 01 पद

स्टेनोग्राफर/ स्टेनो टाइपिस्‍ट/ असिस्‍टेंट ग्रेड-तृतीय के लिए – अभ्यर्थियों को स्टेनोग्राफी और टाइपिंग (हिंदी, अंग्रेजी) के प्रमाण पत्र के साथ डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।

वेतन – 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800 या 1900

ड्राइवर के लिए – एलएमवी लाइसेंस के साथ 8 वीं कक्षा।

वेतन – 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 1900

चयन प्रक्रिया – चयन मेरिट, प्रैक्टिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट पर आधारित होगा।

व्यापम एमपीपीईबी में बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 23 अक्‍टूबर 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन फार्म के लिए यहां क्लिक करें।

पता – send to Office of the District & Sessions Judge, Kabirdham (Chhattisgarh) on or before 23 October 2017.

LIVE TV