जियो ने बजाया एयरटेल का बाजा, हुआ बड़ा घाटा

एयरटेलनई दिल्ली| प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में 1,461 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,536 करोड़ रुपये से 4.9 फीसदी कम है। शेयर बाजारों के नियामक की दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसका परिचालन मुनाफा 3.4 फीसदी बढ़कर 24,672 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्तवर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में 23,852 करोड़ रुपये थी।

वित्तवर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 3.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गई और यह 25,573 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “सालाना आधार पर भारतीय कारोबार के राजस्व में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अफ्रीका के कारोबार में 4.7 फीसदी की वृद्धि हुई है।”

LIVE TV