जालौन की पारंपरिक नून नदी से लेकर मेघालय की फ्लाइंग बोट की वायरल तस्वीर तक, मन की बात में पीएम ने किया यह जिक्र

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जालौन में एक पारंपरिक नदी थी के बारे में चर्चा की। पीएम ने बताया कि जालौन में एक पारंपरिक नदी है- नून नदी। यहाँ के किसानों के लिए पानी का प्रमुख स्त्रोत हुआ करती थी। धीरे-धीरे नून नदी लुप्त होने की कगार पर पहुँच गई। जालौन के लोगों ने इस स्थिति को बदलने का बीड़ा उठाया।

यही नहीं पीएम मोदी ने मेघालय की फ्लाइंग बोट की वायरल तस्वीर पर भी चर्चा की। पीएम ने कहा कि मेघालय में एक flying boat की तस्वीर खूब viral हो रही है। हवा में तैरती इस नाव को जब हम करीब से देखते है तब हमें पता चलता है कि ये तो नदी के पानी में चल रही है। नदी का पानी इतना साफ़ है।

पीएम ने वृंदावन के बारे में कहा कि- वृंदावन की महिमा हम सब अपने-अपने सामर्थ्य के हिसाब से कहते जरूर हैं, लेकिन वृंदावन का जो सुख है, यहाँ का जो रस है, उसका अंत कोई नहीं पा सकता, वो तो असीम है। तभी तो वृंदावन दुनियाभर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है। इसकी छाप दुनिया के कोने-कोने में मिल जाएगी

LIVE TV