जानिए सैमसंग Galaxy S10 सीरीज में मिली बंपर छूट, शुरुआती कीमत हैं बहुत ही कम…

नई दिल्ली : OnePlus 7 भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहा है, यानी प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। लेकिन ऐसे में ऐसी कंपनियां कीमतों में कटौती कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।

 

 

सैमसंग

 

 

बता दे की जहां इस दौड़ में सबसे पहले सैमसंग का नाम सामने आया है कंपनी ने अपने लेटेस्ट Galaxy S10 सीरीज की कीमतों में भारी कटौती की है. लॉन्च के दो महीनों के भीतर ही कंपनी सारे S10 मॉडलों के साथ भारी कैशबैक दे रही है, जिससे शुरुआती कीमत 46,900 रुपये तक हो गई हैं।

 

 

जानिए ये 7 वजह जानने के बाद आपको फिर से हो जाएगा Maruti Alto से प्यार…

देखा जाये तो सैमसंग की ओर से Galaxy S10 मॉडल्स पर फ्लैट 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, साथ ही यहां HDFC बैंक के ऑफर्स भी मिलेंगे. Galaxy S10e की बात करें तो लाइनअप के इस एंट्री लेवल मॉडल पर सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं साथ ही HDFC बैंक कार्ड यूजर हैं तो आपको 4,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही यानी ग्राहक इसे 46,900 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद पाएंगे।

बता दें की स्टैंडर्ड Galaxy S10 की बात करें तो ग्राहक अब इसे 66,900 रुपये की जगह 61,900 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अगर HDFC बैंक कार्ड यूजर हैं तो इस पर 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी फायदा मिलेगा। और ऐसे में इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 55,900 रुपये हो जाएगी।

 

 

वहीं ये कीमत 128GB वाले बेस वेरिएंट के लिए है. वहीं Galaxy S10 के 512 GB वेरिएंट जिसकी कीमत 84,900 रुपये है। जहां इस पर 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, साथ में 6,000 रुपये का HDFC कैशबैक जोड़कर इसकी प्रभावी कीमत 70,900 रुपये हो जाएगी।

 

 

दरअसल अंत में डुअल फ्रंट कैमरे वाले Galaxy S10+ की बात करें तो ग्राहक इसके सारे वेरिएंट्स पर 9,000 रुपये के अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही यहां HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 6,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। लेकिन ऐसे में S10+ की शुरुआती कीमत अब 58,900 रुपये हो जाएगी।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV