जानिए बच्चा चोरी की घटनाओं पर क्या बोले एडीजी मेरठ जॉन प्रशांत कुमार

 रिपोर्ट-लोकेश टण्डन/लाइव टुडे, मेरठ

पहले मंकीमैन फिर मुंहनोंचवा उसके बाद चोटी कटवा और अब बच्चा चोर का डर यूपी के हर परिवार के दिल में घर करता जा रहा है । लोगों की चर्चाओं से लेकर सोशल मीडिया तक पर बच्चे चोरों को लेकर मैसेज तैर रहे हैं।

जिसके बाद यूपी के कई जिलों में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने लोगों की पिटाई भी की। आखिर क्या है यह रहस्य और क्यों भीड़तंत्र लोगों को पीट रही है. इसी पर एडीजी मेरठ जॉन प्रशांत कुमार से खास बातचीत की हमारे संवाददाता लोकेश टंडन.

बच्चा चोरी

लाइव टुडे से खास बातचीत करते हुए एडीजी जॉन प्रशांत कुमार ने कहा कि यह महज अफवाहें हैं और यह अफवाह धीरे धीरे खत्म होने की स्थिति में आ रही है।

क्योंकि बच्चा चोरी के नाम पर भीड़तंत्र ने लोगों को पीटा तो जांच के बाद बच्चा चोरी की घटना गलत पाई गई। कहीं मंदबुद्धि महिला को पीटा जाता है तो कहीं कारोबारी को बच्चा चोर समझकर भीड़ पीटती है तो कहीं पोते को अस्पताल लेकर जाते वक्त लोग दादा को बच्चा चोर समझकर पीट देते हैं।

MP-CG LIVE : झाबुआ में किसान ऋण माफी योजना का सम्मान

सारी घटनाएं गलत साबित होने पर भीड़ द्वारा लोगों की पिटाई करने पर पूरे जॉन में 20 मुकदमें दर्ज किए गए और 37 लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया।

लाइव टुडे के माध्यम से एडीजी जॉन प्रशांत कुमार ने लोगों से अपील भी की कि इस तरह की अफवाह ना फैलाएं और किसी पर शक होने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दे , लोगों को अपने हाथ में कानून लेने का कोई अधिकार नहीं है अगर कोई अपने हाथ में कानून लेता है तो उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उसको गंभीर धाराओं में जेल भेजा जाएगा.

LIVE TV