जानिए क्या है वह घटना जिसे सुनकर पीएम मोदी भी हो गये हैं परेशान, ट्वीट कर लिखी यह बड़ी बात

अमेरिका में भले ही राष्ट्रपति चुनाव हो गए हों लेकिन अभी भी इसे लेकर मामला सुलझ नहीं पाया है। बता दें कि एक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जो बाइडेन से हारने को राजी नहीं हैं। जिसे लेकर अमेरिका में एक बार फिर राजनीतिक आग भड़क चुकी है। इसी बीच ट्रंप के कथित समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में हंगामे को अंजाम दिया गया। हंगामा इतना जोर हो रहा था कि वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाना पड़ गया। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अमेरिका में हो रही हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वे हिंसा की खबर देखने के बाद से काफी परेशान हैं। पीएम मोदी ने अमेरिका के हालातों को देखते हुए अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, “वॉशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा के बारे में समाचार देखने के बाद परेशान हूं। सत्ता का व्यवस्थित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन के माध्यम से प्रभावित नहीं होने दिया जा सकता है।”

LIVE TV