जानिए कोयले की खदानों में 5100 सीसीटीवी कैमरे से ऐसे रोकेगी चोरी

नई दिल्ली : कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी अनुषंगियों के 300 खदानों में पांच हजार से अधिक सुरक्षा कैमरे लगाये हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

कोयले

बता दें की कंपनी ने यह कदम चोरी रोकने तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिये उठाया है। पचास करोड़ रुपये की इस परियोजना से कंपनी के कोलकाता मुख्यालय तथा क्षेत्रीय कार्यालयों में लाइव फीड प्रसारित होगा।
राहुल गांधी को घेरने के लिए BJP विधायक ने बनाया रैप सॉन्ग!

वहीं अधिकारी ने कहा, ‘कोल इंडिया इस मुहिम से दो लक्ष्यों को पाना चाहती है। जहां चोरी रोकने के लिये कोलियरीज की लाइव निगरानी विशेषकर रेल पर कोयले को लादते समय चोरी रोकना तथा संकट की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया।

दरअसल उनका कहना हैं की इस परियोजना के तहत उन रणनीतिक जगहों पर 51 सौ सीसीटीवी लगाये गये हैं जो चोरी के लिहाज से संवेदनशील हैं। कंपनी का आईटी विभाग एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहा है जो चोरी की स्थिति में स्वत: ही अलार्म बजा देगी।

https://www.youtube.com/watch?v=1N387yF0DLI
LIVE TV