जानिए किस दिन होगा वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान ?

नई दिल्ली : भारत की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम का चयन 15 अप्रैल को मुंबई में किया जाएगा। जहां प्रशासकों की समिति और पदाधिकारियों ने सोमवार को एक बैठक के दौरान यह फैसला किया हैं। लेकिन विश्व कप टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल हैं जहां बीसीसीआई ने आठ दिन पहले ही टीम के ऐलान का फैसला किया हैं। वहीं विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

क्रिकेट

बता दें की भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की जगह तय है तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी है। लेकिन जिन्हें उम्मीद होगी कि चयनकर्ता उनपर भरोसा जताएंगे। साथ ही टीम में नंबर-4 को लेकर बहुत माथापच्ची हो रही है और चयनकार्ता ऋषभ पंत एवं अंबति रायडू पर भरोसा कर सकते हैं।

जानिए IPL मैच में आखिर टॉप पर क्यों बरकरार है कोलकाता?

खबरों के मुताबिक विजय शंकर ने भी पिछले कुछ महीनों में दमदार प्रदर्शन किया है और हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर उन्हें भी टीम में जगह दी जा सकती हैं। देखा जाये तो टीम में चौथे गेंदबाज की जगह भी खाली है और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे नवदीप सैनी भी चयनकर्ताओं की नजर में होंगे। जहां टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करने से पहले कोहली और कोच रवि शास्त्री से भी पूछा जाएगा।

जानिए वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल –

– भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून

– भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून

– भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून

– भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 16 जून

– भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून

– भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफोर्ड – 27 जून

– भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून

– भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई

– भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई

दरअसल इस बीच बीसीसीआई को पिछले दस साल में लेखों के निपटारे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से दो करोड़ नौ लाख रुपये मिलेंगे। लेकिन बोर्ड के एक अधिकारी का कहना हैं की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर खातों के आपसी सहमति से निपटारे पर बात की गई। जहां हमें दो करोड़ नौ लाख रुपये मिलेंगे। लेकिन बातचीत अभी चल रही है। पदाधिकारियों की प्रशासकों की समिति से 20 अप्रैल को फिर बैठक होगी हैं।

 

 

LIVE TV