डर गया जाकिर नाइक, ट्विटर पर लोगों से मांगा सपोर्ट

जाकिर नाइकनई दिल्ली। विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर केंद्र की ओर से शुरू की गई छानबीन का शिकंजा कसता जा रहा है। इस कार्रवाई से जाकिर नाइक डर गया है और अपने समर्थन में सपोर्ट मांगने में जुट गया है।

जाकिर नाइक ने ऐसे मांगा सपोर्ट

जाकिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों से उनका समर्थन करने की अपील की है। यह ट़वीट शनिवार शाम किया गया जिसमें जाकिर नाइक कहता है कि मेरे सभी भाइयों और बहनों आप मुझे मीडिया ट्रायल के विरुद्ध सपोर्ट करें और न्‍याय को प्रबल करें।

नाइक पर आरोप है कि उसके विवादित उपदेशों से आईएसआईएस के आतंकी प्रभावित हुये थे। जिन्‍होंने बाद में ढाका आतंकवादी हमले को अंजाम दिया। इन आरोपों के बाद से ही केन्‍द्र सरकार ने जाकिर के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को विदेशों से मिलने वाले फंड की जांच शुरु करा दी है।

इसके साथ ही जाकिर के उन व्याख्यानों की सीडी की भी जांच शुरू करा दी है, जिनसे ढाका आतंकवादी हमले के कुछ हमलावर कथित तौर पर प्रेरित हुए थे। अपने खिलाफ इसी कार्रवाई के बाद से ही जाकिर डरा हुआ है और अपना सपोर्ट करने की गुहार लगा रहा है।

https://twitter.com/zakirnaikirf/status/751769326844248064?ref_src=twsrc%5Etfw

LIVE TV