मोदी सरकार पर कांग्रेस ने जाकिर नाइक के बहाने किया हमला

जाकिर नाइकनई दिल्ली : मुस्लिम धर्मगुरु डॉ जाकिर नाइक से जुडे़ विवाद पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे अरुण जेटली पर हमला बोला है।

मंगवार को हुए मोदी कैबिनेट विस्तार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से ले लिया गया था। एम वेंकैया नायडू नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाए गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने जेटली का नाम लिए बगैर पत्रकारों से कहा, ‘‘यदि कोई प्लैटफॉर्म (चैनल) प्रोग्राम कोड का उल्लंघन करता रहा है और कथित तौर पर भड़काऊ चीजें दिखाता है तो मुझे हैरत है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अब तक चुप क्यों था?’’

तिवारी ने कहा, ‘‘यह मोदी सरकार और उनके इस मंत्रालय के पिछले मंत्री की अक्षमता का एक और उदाहरण है ।

जाकिर नाइक से प्रेरित हो फैलाया आतंक

पिछले दिनों ढाका के कैफे में हुए आतंकी हमले में शामिल पांच बांग्लादेशी आतंकवादियों में से एक आतंकवादी इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक की ओर से दिए जाने वाले ‘‘नफरत भरे उपदेशों’’ से प्रेरित था। पीस टीवी’ पर प्रसारित होने वाले अपने उपदेशों में जाकिर नाइक ने कथित तौर पर ‘‘सभी मुस्लिमों से आतंकवादी बनने की अपील’’ की थी।

पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री तिवारी ने कहा, ‘‘यह इस मंत्रालय के पिछले मंत्री की अक्षमता का एक और उदाहरण है। तिवारी ने कहा कि यदि किसी कथित भड़काऊ बयान और एक हिंसक कृत्य के बीच ‘‘रिश्ता’’ है तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

तिवारी ने कहा, ‘‘जहां तक प्लेटफॉर्म की बात है, तो केबल टेलीविजन नियमन कानून, 1995 के तहत एक प्रोग्राम एवं विज्ञापन कोड है, जिसका पालन हर चैनल को करना होता है। यह उनकी लाइसेंसिंग शर्तों का एक हिस्सा है।’’

LIVE TV