‘जय श्री राम’ से ऐसे क्यों चिढ़ीं है ममता!, पीएम के साथ मंच साझा करने को नहीं हुईं राजी

पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच जय श्री राम नारे को लेकर पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच दूरियां बढ़ती दिख रही हैं। आलम यह है कि अब ममता बनर्जी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने से भी कतरा रही हैं। इन सब के बीच पीएम मोदी रविवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे। पीएम मोदी दोपहर को हल्दिया पहुचेंगे। पीएम यहां एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

हालांकि इस कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी नहीं रहेंगी। सूत्रों के अनुसार मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि इस कार्यक्रम के लिए ममता बनर्जी को भी न्योता दिया गया था लेकिन ममता ने कार्यालय ने साफ किा कि सीएम इस कार्यक्रम में नहीं रहेंगी। ज्ञात हो कि पीएम मोदी दो हफ्ते पहले 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर बंगाल में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उनके साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए थे, जिससे ममता बनर्जी काफी नाराज हो गई थीं।

LIVE TV