जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर CBI का छापा, फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले में हुई कार्रवाई

फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले में सीबीआई ने शनिवार को प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले से जुड़े 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसमें से 12 ठिकाने घाटी में है।

यह जांच सीबीआई चंडीगढ़ शाखा द्वारा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर में एक अधिकारी के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की गयी है।

एक अधिकारी के अनुसार सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में 22 स्थानों पर व्यापक छापे मारे, इसमें कश्मीर के 12 स्थान और जम्मू क्षेत्र के 10 स्थान शामिल है। अधिकारी ने कहा कि यह छापेमारी 2018 में सीबीआई को सौंपे गए फर्जी बंदूक लाइसेंस मामले के सिलसिले में हुई।

LIVE TV