खेती की जमीन पर कब्जे के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, पांच की मौत

जमीन पर कब्जेकासगंज। गंगा की कटरी में खेती के लिए जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों की बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी शामिल हैं।

एक दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट

घटना की जानकारी के बाद आईजी आगरा, डीआईजी अलीगढ़ व एसपी समेत आला अफसरों ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गांव में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

झगड़े की शुरुआत रामरहीश और सुखबीर पक्षके बीच थाना सुन्नगढ़ी से चार किलोमीटर दूरी पर खाली पड़ी जमीन पर कब्जे को लेकर हुई। शनिवार को सुखबीर पक्ष के लोग खेत में पानी लगा रहे थे तभी रामरहीश पक्ष के लोग वहां पहुंचे और भिड़ गए। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। फायरिंग में सुखबीर, रामकिशोर, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवराम, रामरहीश और अमित की मौत हो गई।

LIVE TV