जब शार्क ने किया पेशेवर सर्फर पर हमला तो हॉस्पिटल जाने की जगह चले गए यहां…

कई लोगों को पानी में सर्फिंग करना बहुत पसंद होता है औक इसलिए वे अक्सर बीच पर ये वॉटर स्पोर्ट करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इसे करना खतरनाक होता है इसलिए इसे करते समय हमें बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.   ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स को एक शार्क ने काट लिया. बावजूद इसके वे हॉस्पिटल जाने की जगह सीधे बार चले जाते हैं. आइए विस्तार से बताते हैं कि क्या हुआ…

shark

दरअसल, फ्रैंक ओ’रूर्के (Frank O’Rourke) उत्तरपूर्वी फ्लोरिडा के तटीय रिसॉर्ट शहर में जैक्सनविले बीच पर पानी में उतरे थे. इस दौरान एक शार्क ने लगभग साढ़े तीन बजे उनके हाथ में काट लिया था. 23-वर्षीय सर्फर ने एक चैनल के इंटरव्यू में बताया कि वह उस समय दक्षिण की ओर यार्ड से 20 से 30 गज की दूरी पर अपने सर्फ़बोर्ड पर लेटा हुआ था. यह हमला लगभग 30 सेकंड तक चला, ‘जो मेरे जीवन में मेरे साथ सबसे बुरी घटना थी. मुझे ऐसा लगा कि जैसे पानी में से कुछ उछल कर मेरी कोहनी से जा लगा.’ शार्क ने ओ’रूर्के की कोहनी के पास के स्किन को काट लिया था, जब उन्होंने देखा तो अपना हाथ खून से लथपथ था.

surfer

उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे हाथ बच गया. आप देख सकते मेरे सर्फबोर्ड पर अभी भी खून है. मैं दो दशकों से सर्फिंग कर रहा हूं और पहले भी बीच पर शार्क को देखा है, लेकिन कभी भी उसने मुझे काटा नहीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ओ रूर्के पाने में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं और शार्क उनके पीछे है. वो बोले,  मैंने सर्फिंग के दौरान बहुत सारे शार्क देखें हैं, लेकिन मैंने कभी ये नहीं देखा कि कोई शार्क मेरे पास आ रहा है. इसलिए ये घटना बड़ी ही दिलचस्प थी. अजीब बात ये है कि इसके बाद भी वो हॉस्पिटल नहीं गए बल्कि बार चले गए.

LIVE TV