जब तबियत खराब होने पर शेर को कराना पड़ा CT स्कैन , तस्वीर देखकर आप भी हो जाएँगे हैरान
Karishma Singh
सच कहते हैं लोग एक इंसान और जानवर में बहुत फर्क होता हैं | तभी तो अगर इंसान को कोई तकलीफ होती है तो वह अपने दर्द या तकलीफ को वयक्त कर सकता है लेकिन अगर जानवर को कोई तकलीफ हो तो वह बेचारे नहीं बोल पाते क्योंकि उन्में समझ नहीं होती |
इसलिए जब भी इंसान को कोई बिमारी का सामना करना पड़ता है तो वह डॉक्टर के पास चले जाते हैं और जाँच के बाद अपने रिपोर्ट डॉक्टर को सौंपते हैं, जिसके बाद असल परेशानी के बारे में पता चल पाता हैं | हालांकि, कई बार जानवरों को शरीर की आंतरिक समस्या हो जाती है, जिसके बारे में वह बता नहीं सकते| ऐसे में उनकी जांच के बाद ही मालूम पड़ सकता है| लंदन में स्थित जू ने कुछ ऐसा ही किया, जब एक शेर को परेशानी का सामना करना पड़ा|
भानु नाम के शेर को जैसे ही कान के संक्रमण की समस्या हुआ तो इलाज के लिए CAT स्कैन कराया गया. कुछ तस्वीरें सामने आई जिसे देखकर लोग दंग रह गए. लंदन चिड़ियाघर में यह पहला स्कैनर है जो शेर की जांच के लिए रखा गया है.
कान के संक्रमण से पीड़ित एक शेर को बेहोश कर दिया गया था. पशु चिकित्सक टैना स्ट्राइक ने कहा कि भानु ट्यूमर से परेशान है, वह इसका सामना नहीं कर पा रहा था. हम इलाज करना चाहते थे.
उन्होंने कहा, ‘भानु लुप्तप्राय एशियाई शेरों के लिए यूरोपीय वाइड ब्रीडिंग प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है. वह सबसे अच्छी देखभाल का हकदार था, इसलिए हमने पूरी तरह से वीआईपी उपचार की व्यवस्था की.’
पशु चिकित्सक टैना स्ट्राइक ने कहा, ‘पहली बार एक बड़ी बिल्ली के लिए एक स्कैनर लाया गया, ताकि हम उसके कान की गहराई में देख सकें, इलाज के लिए उसे यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है. 12 वर्षीय भानु अब ओरल मेडिकेशन पर है.’
फिलहाल, इस तस्वीर को देखने के बाद लोग दंग रह गए और सोच में पड़ गए कि आखिर शेर को क्या हुआ होगा जिसकी वजह से स्कैन कराया जा रहा है. शेर को बेहोश करके स्कैन के लिए ले जाया गया. अब जू के अंदर ही शेर का इलाज हो सकता है.