जब कोमा में गयी नर्स से मिले भगवान, डॉक्टर्स को दिया सबूत
मेडिकल साइंस ने जितनी तरक्की कर ली है बीमारियां भी अब उतनी ही तेजी से फ़ैल रही है। आज के समय में शायद ही कोई बिमारी ऐसी है जिसका इलाज मेडिकल साइंस में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी कई बार कुछ घटनाये ऐसी घट जाती है जिसके बाद भगवान और प्रकृति पर लोगो का विश्वास और भी बढ़ जाता है। ऐसा ही चौकाने वाला एक मामला अमेरिका में सामने आया है। जहाँ एक नर्स से दवा किया की उसकी मुलाकात भगवान से हुई है। इस बात का सबूत उसने डॉक्टर को दे दिया है।
बीमारी से कोमा में चली गयी नर्स
अमेरिका की कम्पनी डेली स्टार ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पेनी विटब्रोड्ट नाम की एक नर्स की तबियत अचानक से काफी खराब हो गयी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत के चलते उनके परिजनों ने एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ पर इलाज के दौरान पेनी विटब्रोड्ट की तबियत और बिगड़ गयी, डॉक्टरों ने जाँच के बाद परिवार वालो को जवाब दे दिया और वो कोमा में चली गयी। फिर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया गया।
भगवान से हुई मुलाकात
एक दिन अचानक से पेनी विटब्रोड्ट को होश आ गया। होश में आने के बाद उन्होंने दावा किया की कोमा में रहने के दौरान उनकी मुलाक़ात भगवान से हुई। उन्होंने बताया की एक समय पर उनकी आत्मा ने उनका शरीर छोड़ दिया था। जिसके बाद उनकी मुलाकात भगवान से हुई। पहले उन्हें एक चमकती हुई रौशनी दिखाई दी, जिसके बाद उसके सामने भगवान प्रकट हुए।
भगवान से जीवन के दुखो और कठिनाइयों के बारे में बात की
नर्स ने दवा किया की जब भगवान उसके सामने आये तो उसने भगवान से गुस्से में अपने और अपने परिजनों के जीवन में आये दुखो और कष्टों के बारे में पूछा। जिसपर भगवान ने उसे बताया की परलोक में उन कष्टों और दुखो को पुरस्कृत किया जाता है और उन्हें ये भी बताया की उनकी दादी की आत्मा भी उनसे मिली और उन्होंने उसे शांत रहने के लिए समझाया। रिपोर्ट में खा गया है की चौकाने वाली बात यह थी की कोमा से बहार आने के बाद वो पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने यह भी दवा किया है की भगवान उससे मिले थे इस बात का सबूत उसने डॉक्टर्स को दे दिया है, लेकिन वो सबूत क्या है इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया।