इस गांव में रहने के लिए सरकार देगी डेढ़ लाख रूपए

जनसंख्यानई दिल्ली। जनसंख्या एक ऐसा विषय है जिसको लेकर हर देश में अलग-अलग राय दी जाती है। किसी देश की जनसंख्या अधिक होती है तो किसी की कम। हर देश की सरकार अपने यहां की जनसंख्या पर नजरे गडाए रहती है। लेकिन आपने ऐसा कही नहीं सुना होगा कि कही की सरकार आपको अपने यहां बुलाकर बच्चे पैदा करने के बदले लखपति बना रही हो। सुनने में थोडा अटपटा लगता है लेकिन यह सच है।

बता दें मामला इटली का है जहां पहाड़ी इलाके में बसे इस गांव की जनसंख्या बेहद कम है। जिसके कारण वश इस गांव के मेयर ने यहां आकर रहने वाले शख्स को 1,700 पाउंड (करीब 1 लाख 43 रुपए) देने की घोषणा की है। इस गांव का नाम बोरमिडा है, जो पर्वतीय लिगुरिया क्षेत्र में आता है।

गांव के मेयर डेनियल गैल्लियानो का कहना है कि उनके गांव में केवल 394 लोग निवास करते हैं। जिसके कारण उन्हें डर है की कही कुछ दिनों में उनका गांव ‘भूतहा’ न बन जाए। जिसके लिए उन्होंने लोगों को आकर्षित करने के लिए यह प्रस्ताव रखा है ताकि गांव में नया खून (नए लोग) आएं।

मेयर डेनियल गैल्लियानो का कहना है कि वर्तमान में यह विचार सिर्फ एक प्रस्ताव है। लेकिन आने वाले समय में इस फैसले से गांव में खुशियां छा जायेंगे।

मेयर गैल्लियानो ने बताया कि इस खबर की जानकारी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद उन्हें देश विदेश सब जगहों से बहुत से यूजर्स की प्रतिक्रिया मिली हैं। जो उनके गांव की जनसंख्या बढ़ाने में उनकी मदद करना चाहते है।

LIVE TV