छात्र तैयार कर रहा ऐसा ड्रोन, 210 किलो वजन के साथ एक घंटे में 300 किमी तक भरेगा उड़ान

गुरुग्राम का छात्र जतिन मल्टीपर्पज ड्रोन तैयार कर रहा है। इस मल्टीपर्पज ड्रोन का इस्तेमाल हेल्थकेयर, डिजास्टर मैनेजमेंट और ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा सकेगा। आईआईएम काशीपुर ने इसे अपने इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप में शामिल कर जतिन को दो माह का प्रशिक्षण भी दिया है।

गुरुग्राम के गढ़ीहरसरो में रहने वाले जतिन शर्मा इग्नू में आईआईसी मेंबर हैं। वे एचआर एवं एडमिनिस्ट्रेशन की शिक्षा भी इ रहे हैं। जतिन के पिता जीतेन्द्र कुमार शर्मा एयरफोर्स में जूनियर वारंट ऑफिसर हैं। पिता के साथ रहने के कारण जतिन ने हेलीकाप्टर और एयरक्राफ्ट को काफी नजदीक से देखा है। ऐसे में जतिन को ऐसा ड्रोन बनाने का आईडिया आया जो मल्टीपर्पज हो।

वहीं इससे पहले जतिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मिया इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी रजिस्टर की और मिया नाम से ही एक स्टार्टअप शुरू किया और ड्रोन बनाने में जुट गए। ड्रोन के लिए जतिन ने कुछ पार्ट्स चीन के ताईवान से मंगवाए। जतिन ने बताया कि तैयार किया जा रहा ड्रोन 210 किलो तक वजन उठा सकता है और 250-300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से डेढ़ से दो घंटे तक लगातार उड़ सकता है। इसमें लगा जीपीएस सिस्टम खराब होने पर भी यह वापस लौट सकता है।

आप को बता दें कि तैयार किया जा रहा मल्टीपर्पज ड्रोन पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बेहद कारगर हो सकता है। पहाड़ों में यह ड्रोन 32,800 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है और आधे घंटे के भीतर 50 से 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसके लिए बकायदा जतिन ने ड्रोन के इंजन में तकनीकी रूप से कई बदलाव किये हैं। ड्रोन तैयार करने में 25 से 30 लाख की लागत आ रही है।

LIVE TV