चैंपियंस ट्रॉफी : आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच में बारिश ने डाला खलल

चैंपियंस ट्रॉफीबर्मिघम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में शुक्रवार को बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है। न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उसने 9.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने दस्तक दी और अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला किया।

तेज बारिश अभी भी जारी है। किवी टीम ने मार्टिन गुप्टिल (26) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। उन्हें 40 के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड ने ग्लैन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।

बता दें  यह मैच आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए बहुत खास है, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। वह 28 साल के हो गए हैं।

टीम :

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर), रॉस टेलर, नील ब्रूम, जेम्स नीशम, कोरी एंडरसन, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, टिम साउदी और ट्रैंट बाउल्ट।

आस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मोइजिज हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जॉन हेस्टिंग्स, मिशेल स्टॉर्क, पेट कमिंस और जोश हेजलवुड।

LIVE TV