चेन्नई टेस्ट : भारत मैच जीता, कपिल देव हारे

चेन्नई टेस्टचेन्नै। टेस्ट सीरिज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैण्‍ड को इनिंग और 75 रनों से हरा दिया। चेन्नई टेस्ट की जीत के नायक बैट्समैन केएल राहुल (199 रन), करुण नायर (303 नाबाद) और गेंदबाज रविंद्र जडेजा (48 रन पर 7 विकेट) रहे। पांच मैंचों की इस सीरीज में भारत ने इंग्लैण्‍ड को क्लीन स्विप कर दिया।

चेन्नई टेस्ट की खास बात

कप्तान विराट कोहली टेस्ट मैचों में अजेय रहने के मामले में पूर्व कप्तान कपिल देव से आगे निकल गए हैं। कपिल की कप्तानी में टीम इंडिया सितंबर 1985 से मार्च 1987 के बीच 17 टेस्ट मैच तक अजेय बनी रही। अब विराट कोहली की यह टीम 18 मैचों से अजेय है।

भारतीय टीम पिछले 18 टेस्ट मैचों से अजेय है कोई भी टीम अब तक इंडिया को हरा नहीं पाई है।

टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर काबिज है।

विचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 28 विकेट अपने नाम किए।

LIVE TV