चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी

चेन्नई टेस्टचेन्नई: इंग्लैंड ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। उसके लिए सबसे ज्यादा रन मोइन अली (146) ने बनाए।

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड चित

अली के अलावा जोए रूट (88), पदार्पण मैच खेल रहे लियाम डॉसन (नाबाद 66) और आदिल राशिद (60) ने अहम पारियां खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उमेश यादव और ईशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले। रविचन्द्रन अश्विन और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड ने पहले दिन (शुक्रवार) चार विकेट पर 284 रन बनाए थे। दूसरे दिन उसने अपने खाते में 197 रनों और जोड़े और चायकाल के बाद पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

चायकाल तक उसने आठ विकेट गंवाते हुए 452 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद भारत ने दो विकेट लेकर मेहमानों को पवेलियन भेज दिया।

LIVE TV