चुनाव प्रत्याशियों के बीच मार-पीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चुनावऋषिकेश। ऋषिकेश के पीजी कॉलेज में चुनाव के दौरान दो प्रत्याशी पक्षों के बीच जमकर छींटाकशी हुई। इससे पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने पहले उन्हें शांत करवाने का प्रयास किया पर मामला काबू न आने पर पुलिस ने हुड़दंगियों को वंहा से मजबूरन खदेड़ना पड़ा।

इस दौरान तीन छात्र नेताओं को हिरासत में भी लिया गया। छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे मतदान खत्म होने पर कोयलघाटी तिराहा पर पुलिस बैरिकेडिंग के बाहर खड़े सचिव प्रत्याशी और उपाध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थक जीत-हार को लेकर एक-दूसरे पर छींटाकशी करने लगे। मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्षों में हुई खींचतान मारपीट में तब्दील हो गई। लात-घूंसे चलने से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। भगदड़ में एक-दो छात्राएं सड़क पर गिर गई, गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई।

यह भी पढ़े- हरियाणा में हिंसा के बाद अब यूपी में अलर्ट जारी

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजूनाथ टीसी, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमंत खंडूड़ी अधीनस्थों के साथ पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन हुड़दंगी नहीं माने। पुलिस ने आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए लाठी फटकारी और हुड़दंगियों को खदेड़ा। मौके से तीन छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चुनावी परिणाम की घोषणा तक फोर्स को बैरिकेडिंग के पास तैनात रहने के निर्देश दिए।

LIVE TV