चीन ने दी अपने हथियारों की धमकी, अमेरिका की नेवी ने ऐसे बनाया मजाक

दक्षिणी चीन सागर में चीन की सेना इन दिनों अभ्यास में लगी हुई है। सेना लगातार वहां पर एक ड्रिल कर रही है। हालांकि उसके किसी भी पैंतरे या छिपे प्लान का जवाब देने के लिए अमेरिका ने अपनी नेवी के 3 जहाज उस इलाके में भेज दिये हैं।

अमेरिकी नेवी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार यूएसएस निमित्ज, रोनाल्ड रीगन नामक 2 समुद्री जहाज इस इलाके में भेज दिये हैं। आपको बता दें कि निमित्ज पोत से से फाइटर प्लेन उड़ान भी भर सकते हैं। वहीं रोनाल्ड रीगन परमाणु बम से लैस एक समुद्री पोत है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे के बाद इन दिनों चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। वहीं इस बीच यूएस की नेवी की वहां देख उसकी चिंताएं और बढ़ी हुई है। जिसके उसने अपनी पुरानी आदत को एक बार फिर से दोहराते हुए अमेरिका को धमकाने की प्रयास किया। लेकिन यूएस नेवी ने उसका मजाक बना डाला। यूएस नेवी ने कहा कि हम भी यहां मौजूद हैं।गौरतलब है कि चीन के समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की ओर से ट्वीटर पर लिखा गया कि दक्षिणी चीन सागर पूरी तरह से पीएओ के नियंत्रण में है। चीन के पास एंटी एयरक्राफ्ट हथियार जैसे कि डीएफ-21डी और डीएफ-26 एयरक्राफ्ट करियर किलर मिसाइल है। इस इलाके में अमेरिकन सेना के एयरक्राफ्ट करियर के किसी भी तरह की गतिविधि पीएलए के दिल बहलाने से ज्यादा कुछ नहीं है।

इस बात पर अमेरिकन नेवी की ओऱ से रिट्वीट करते हुए लिका गया कि और फिर भी वे(नेवी के जहाज) वहीं है। एयरक्राफ्ट करियअर्स दक्षिणी चीन सागर के आंतरराष्ट्रीय सीमा में घूम रहे हैं। इसी के साथ लिखा गया कि हमारे हिसाब से यूएसएस रोनाल्ड रीगन औऱ यूएएस निमित्ज को धमकाया नहीं जाता है।

LIVE TV