चीन को LAC से ITBP की ललकार, कहा- हम तैयार बैठे हैं

चीन को झड़प के बाद धूल चटा चुके भारतीय सेना के जवान कड़ाके की ठंड में भी डटकर सुरक्षा में तैनात हैं। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में तैनात जवान कहते हैं कि उनकी तैयारी पूरी है। वह पूरी तरह से चौकन्ना होकर देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं। तवांग में तैनात आईटीबीपी के जवान कहते हैं कि उनके जवान वहां हाई मोड में तैनात हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने तवांग क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही आईटीबीपी के जवानों की उच्च स्तर की तैयारियों का जायजा लिया। रिपोर्ट में बताया गया कि सुरक्षा कड़ी है और तेजी से निर्माण का कार्य भी हो रहा है। आईटीबीपी 55 बटालियन कमांडर कमांडेंट ने एएनआई को बताया कि हमारा आश्वासन है कि मातृभूमि पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। हमारे जवानों में जोश है और उनमें भावना है कि अगर अवसर मिलता है तो वह वीरता दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं।

LIVE TV