चीन के झण्‍डे पहली बार कश्‍मीर में लहराए, पाकिस्तान हुआ किनारे

चीन के झण्‍डेबारामुला। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों गोवा में हैं। वे यहां ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उनके इस दौरे से भारत को काफी उम्मीद हैं। भारत को एनएसजी करने से सिर्फ चीन रोक रहा है। अगर चीन राजी हुआ तो भारत की ताकत बढ़नी तय है। इस बीच भारत के बीच बुरी खबर भी आई है। कश्मीर के बारामुला में पहली बार चीन के झण्‍डे लहराए गए हैं। यह पहला मौका है, जब सरकार का विरोध करने वालों ने यह तरीका अपनाया है।

चीन के झण्‍डे का समर्थन

बारामुला में विरोध की ये तस्वीरें 14 अक्टूबर की हैं, लेकिन यह अब मीडिया के सामने आई हैं। खबरों के मुताबिक बारामुला में जिनपिंग के समर्थन में नारे लगाए गए। जिनपिंग 15 अक्टूबर को भारत पहुंचे थे।

बारामुला में विरोध प्रदर्शित करने वाली इन तस्वीरों में चीन के साथ पाकिस्तान का झण्‍डा भी लहराता दिखाई दे रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के जरिए लोगों ने कश्‍मीर के आजादी के लिए चीन से मदद मांगी है। चीन और पाकिस्तान के झण्‍डे पर भी लिखा गया है, ‘कश्‍मीर चीन का इंतजार कर रहा है। उसे आजादी चाहिए।’

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल एक मौलाना ने कहा, ‘जब दुनिया ने कश्‍मीर में सेना की ज्यादती को अनदेखा किया तो चीन ने हमारा साथ दिया। हम चीन के साथ जाना चाहते हैं। चीन से हम मदद मांगते हैं।’

इससे पहले चीन कह चुका है कि अगर भारत और पाकिस्तान को मिलकर कश्‍मीर का मुद्दा सुलझाना होगा।

LIVE TV