चीन ने दुनिया के सामने दी भारत को ‘गाली’, मेक इन इण्डिया पर लगाया नया ठप्पा

चीन के अखबारचीन। चीन ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में भारत की कोशिशों को नाकाम कर दिया था। तब से ही भारत में कई संगठन चीन के विरोध में आ गए हैं और चीन में बने सामान के बहिष्‍कार का ऐलान कर दिया है। इससे नाराज चीन के अखबार ने भारत द्वारा चीनी माल के बहिष्कार की खबर का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा है कि भारतीयों को सिर्फ भौंकना आता है, इनसे कुछ नहीं होगा।

इस भद्दी टिप्पणी के बाद भी चीन का अखबार चुप नहीं हुआ। लेख में आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ को भी ‘असंभव’ बताया गया। साथ ही चीन की कंपनियों को भी भारत में निवेश न करने की सलाह दी गई। लिखा गया कि भारत में निवेश करना ‘सुसाइड’ करने जैसा है क्योंकि वहां (भारत) भ्रष्टाचार काफी ज्यादा है। अमेरिका का भी जिक्र किया गया। उसमें लिखा गया कि अमेरिका किसी का दोस्त नहीं है वह बस चीन की तरक्की देखकर जलता है।

वहीं भारत के बारे में आगे लिखा गया कि भारत के पास काफी पैसा है लेकिन वह पैसा कुछ लोगों तक ही सीमित है। जिसमें राजनेता, ब्यूरोक्रेट और कुछ पूंजीपति शामिल हैं। साथ ही लिखा गया कि भारत के पूंजीपति भी भारत में निवेश नहीं करना चाहते।

LIVE TV