चिदम्बर और उनके बेटे कार्ति के घर सीबीआई का छापा

चिदम्बर के बेटेनई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बर के बेटे के घर सीबीआई ने छापा मारा है। मंगलवार की सुबह सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के चेन्नई, दिल्ली और नोएडा में स्थित 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। ख़बरों के मुताबिक़ सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुबह 7 बजे उनके घर पहुंची थीं। कार्रवाई अभी जारी है। मिली सूचना के अनुसार कागजात सीज करने की प्रक्रिया चल रही है। कंप्यूटर के हार्डडिस्क को भी जब्त किया गया है।

बीजेपी पर परेशान करने का आरोप

पी. चिदंबरम बीजेपी सरकार पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

FEMA के उल्लंघन में ईडी ने नोटिस जारी किया था

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब चिदंबरम के बेटे कार्ति पर कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्ति को 45 करोड़ रुपये के FEMA उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया था। आरोप था कि वह वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं। इस कंपनी से जुड़े विदेशी निवेशकों से कई नामों से करीब 2100 करोड़ रुपये लिए गए। वहीं, 162 करोड़ रुपये अलग से भी लिए गए। आरोप है कि इस लेन देन में कार्ति चिदंबरम की कंपनी मैसर्स एडवांटेज स्ट्रेटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड भी सीधे तौर पर शामिल थी। इस कंपनी को इसमें करीब 45 करोड़ रुपए मिले थे।

ईडी की नोटिस के बाद पी चिदंबरम ने कहा था कि ईडी की कार्रवाई और नोटिस से ऐसा लगता है कि कार्ति नियंत्रक थे और दो कंपनियों के बीच हुए लेनदेन में सीधा फायदा उठा रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय कार्ति को इस मामले में घसीटने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।

LIVE TV