कालेधन से नहीं, काले मन केे कारण बर्बाद हुआ हिन्दुस्तान

चार धामनई दिल्ली। नोटबंदी के बाद पहली बार उत्तराखंड में पीएम मोदी जनता के बीच पहुंचे हैं। राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का आना अहम माना जा रहा है। यहां प्रधानमंत्री ने चार धाम राजमार्ग विकास परियोजना का किया शिलान्यास कर दिया है। इसके बनने से बाद लैंडस्लाइड के चलते कई कई दिन जाम में फंसने से मुक्ति मिल जाएगी।

नोटबंदी के बाद उत्तराखंड में पीएम मोदी की यह पहली रैली है।  भाजपा की परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले ही रैली स्थल हर-हर मोदी के नारों से गूंजने लगा था।

पीएम मोदी के भाषण के अंश

पीएम मोदी ने देहरादून रैली में कहा, उत्तराखंड देवभूमि ही नहीं, देव माताओं की भी भूमि है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, चार धाम राजमार्ग परियोजना उन लोगों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने उत्तराखंड में आई आपदा में जान गंवाई।

इतनी बड़ी तादाद में लोगों का आना इस बात का सबूत है कि उत्तराखंड अब विकास के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहता।

जल्दबाजी में शुरू की योजनाओं से राजनीति तो चल सकती है लेकिन समाजनीति नहीं चल सकती, समाज का भला नहीं हो सकता है।

उत्तराखंड के युवाओं को इस परियोजना से रोजगार मिलेगा।

कहा जाता है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आता, मैंने इस कहावत को बदलने की ठान ली थी।

12,000 से अधिक गांवों में बिजली पहुंच गई है।

मुझे फीते काटने या दीये जलाने के लिए लोगों ने बहुमत नहीं दिया।

जनता ने मुझे देश का चौकीदार बनाया, अब मेरी चौकीदारी से कुछ लोगों को दिक्कत हो रही।

अभी उत्तराखंड ऐसे गड्ढे में पड़ा हुआ है कि बाहर निकलने के लिए डबल इंजन की जरूरत पड़ेगी।

 

LIVE TV