जनरथ बसों का बदला प्लेटफार्म,शुरू हुई तीन शहरों के बीच शताब्दी बस

 

चारबाग-से-एसी-जनरथलखनऊ: चारबाग से एसी जनरथ बसों का संचालन नए प्लेटफार्म से होगा। रविवार से प्लेटफार्म जे-1 से इलाहाबाद की जनरथ बसें रवाना होंगी। वहीं प्लेटफार्म जे-2 गोरखपुर व बस्ती। प्लेटफार्म जे-3 से आजमगढ़, वाराणसी। प्लेटफार्म जे-4 से दिल्ली, अलीगढ़ व आगरा। प्लेटफार्म जे-5 से गोंडा, बहराइच, रुपैडिहा, डुमरियागंज की बसें चलेंगी।

नए साल के पहले दिन से परिवहन निगम यात्रियों को नई बसों की सौगात देने जा रहा है।

यात्रियों की मांग पर तीन शहरों के बीच पांच नई एसी शताब्दी बसों की सेवाएं रविवार से चलने जा रही है।

चारबाग बस अड्डे से इस बस सेवा की शुरूआत क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह हरी झंडी दिखाकर करेंगे। चारबाग बस स्टेशन प्रबंधक वीएन तिवारी ने बसों की समय सारिणी व किराया सूची शनिवार की शाम जारी कर दी।

इन बसों में सीटों की बुकिंग ऑनलाइन की कराई जा सकती है।

चारबाग बस अड्डे से नई एसी शताब्दी बसें तीन रूटों पर रोजाना चलेंगी।

41 सीटर बसों में हर सीट पर आरामदायक सफर के साथ मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी।

चारबाग से मऊ जाने वाली शताब्दी बस आजमगढ़ होकर जाएगी।

चारबाग से आजमगढ़ का किराया 469 रुपए देना होगा।

वहीं चारबाग से मुजफ्फरनगर की बसें बरेली, मुरादाबाद और मेरठ होकर गुजरेंगी।

बरेली का किराया 414 रुपये, मुरादाबाद 557 रुपये व मेरठ जाने वाले यात्रियों को 736 रुपये किराया देना होगा।

यह बसें आलमबाग बस डिपो के अंतर्गत चारबाग बस अड्डे से चलेंगी।

LIVE TV