आगरा का चायवाला बना मिसाल, पीएम का रखा मान

चायवाला मिसालआगरा। ताजनगरी में एक चायवाला मिसाल बनकर उभरा है। नोटबैन से लोग कैश लेनदेन को लेकर परेशान हैं, वहीं चायवाले ने डिजिटल मनी को अपना कर पीएम मोदी की बातों को लक्ष्मण रेखा की तरह माना। यहाँ लोग पेटीएम के जरिए चाय और पान का पेमेंट कर रहे हैं।

चायवाला मिसाल

चाय दुकानदार अशोक कुमार संजय प्लेस में करीब 27 साल से यहां चाय बेचते हैं। ग्राहकों ने अशोक को पेटीएम से पैसे लेने का सुझाव दिया था। इसके बाद उसने मोबाइल में पेटीएम एप डाउनलोड कर लिया। पेटीएम के कर्मचारी को बुलाकर सेवा शुरू कराई। अब इसके बाद दुकान पर पेटीएम से चाय का भुगतान होना शुरू हो गया।

कुछ इसी तरह आगरा के हरीपर्वत चौराहे पर स्थित बनारसी पान भंडार पर भी पिछले दो हफ्ते से पेटीएम से पान का व्यापार हो रहा है।

इन दुकानदारों का कहना है कि पेटीएम के इस्तेमाल से इन्हें काफी आसानी हो रही है। इससे पहले उनकी दुकानदारी काफी हल्की चल रही थी।

LIVE TV