मैग्नेटिक हिल: जहां फेल हो जाता है न्यूटन का नियम, होता है धरती का सबसे बड़ा जादू

चमत्कारिक पहाड़ीलेह। सामान्यतः ढलान पर वाहन को गियर में डालकर खड़ा किया जाता है. वो इसलिए क्योंकि वाहन नीचे लुढ़क कर खाई में न गिर जाए. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लेह में स्थित एक चमत्कारिक पहाड़ी पर ऐसा नहीं है. यहां इसका ठीक उलटा होता है. लोग इसे धरती का सबसे बड़ा जादू कहते हैं.

चमत्कारिक पहाड़ी का जादू

जी हां, दुनिया भर में भारत देश अपनी विविधता के लिए जाना जाता है. यहां हर जगह पर कोई न कोई अजूबा जरूर देखने को मिल जाता है जिसकी वजह से लोग दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक अजूबा है जम्मू-कश्मीर के लेह में स्थित मैग्नेटिक हिल.

इस पहाड़ी की ढलान पर वाहन को न्यूट्रल करके छोड़ देने पर भी वाहन नीचे जाने के बजाय ऊपर की ओर जाता है. आश्चर्य तो तब होता है जबकि वाहन नीचे की ओर नहीं जाकर खुद ब खुद उपर की ओर जाने लगता है. इस दौरान वाहन की रफ़्तार लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रहती है.

न सिर्फ गाड़ियां बल्कि आसमान में उड़ने वाले जहाज भी इस पहाड़ी के गुरुत्वाकर्षण से बच नहीं सकते। कोई इसे गुरुत्वाकर्षण शक्ति कहता है तो कुछ इसे सिर्फ एक भ्रम मानता है. भले ही विज्ञान कितना आगे आ चुका हो लेकिन अब तक इस पहाड़ी का रहस्य सुलझाया नहीं जा सका है.

LIVE TV